दांतारामगढ़ (सीकर)। जिस प्रकार से कोरोना महामारी अपना विकराल रूप ले रही है और लोगों के उपचार हेतु चिकित्सा उपकरणों की अधिक आवश्यकताएं पड़ रही हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा भामाशाहों से सहयोग के लिए आह्वान किया गया। उसी आह्वान के तहत लगातार प्रतिदिन भामाशाह जनसेवा के लिए अपना योगदान जन हितार्थ के लिए प्रशासन को दे रहे हैं। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि दांतारामगढ़ के खाचरियावास में बनाए गए कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य मेडिकल उपकरणों के लिए भामाशाह रघुनाथ प्रसाद महला निवासी करड़ ने 51 हजार रुपए का सहयोग किया।
श्रवण लाल, रामनिवास, रमेश चंद परसवाल अमानीपुरा ने 51 हजार रुपए का सहयोग किया। हनुमान प्रसाद, श्रवण कुमावत निवासी ड्योडी कोठी जोबनेर द्वारा 40 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया और लालचंद बुरड़क (बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी महाराष्ट्र) द्वारा 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य मेडिकल उपकरणों के लिए किया गया। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को मानव धर्म निभाते हुए जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस महामारी के संकट में अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं बीमार लोगों को लाभ प्राप्त हो सके
0 टिप्पणियाँ