Breaking News

6/recent/ticker-posts

गाय माता ने दिया दो बछड़ों को एक साथ जन्म लोग मान रहे हैं भगवान का ही चमत्कार udyapurwati news

संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी

उदयपुरवाटी कस्बे में पहाड़ी की तलहटी में स्थित नवसृजित वार्ड नंबर 24 में सांवरमल सैन के घर मंगलवार को एक गाय माता ने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया है l लोगों का मत है कि गाय माता के 2 बछडो का जन्म शायद भगवान का ही स्वरूप है l वार्ड नंबर 24 के सांवरमल सैन की धर्मपत्नी कमला देवी सेन पिछले कई महीनों से गाय माता की सेवा में जुटी हुई है l गाय माता के 2 बछडों का जन्म को लेकर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है कि शायद यह भगवान का ही चमत्कार है l   गाय माता की सेवा में जुटे सांवरमल सैन भी इसे भगवान का ही चमत्कार मान कर चल रहे हैं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ