करणपुरा में प्रेम सैनी के व्याख्याता बनने पर किया सम्मान
गुहाला-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत-नृसिंहपुरी के अधीनस्थ ग्राम करणपुरा में मंगलवार को पूर्व सरपंच गोपाल सैनी के मुख्य आतिथ्य में गांव की पुत्रवधु प्रेम सैनी का व्याख्याता बनने पर सम्मान किया गया। उनका सम्मान फूलमालाएं, शॉल ओढ़ाकर एवं मां सावित्री बाई फुले की तस्वीर भेंटकर किया गया। इस मौके पर प्रेम सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सास-ससुर व पति मनोज सैनी का बताते हुए कहा कि घर के काम-काज के साथ-साथ सरकारी सेवाओं की तैयारी अच्छी तरह से की जा सकती है। कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिभागियों को अच्छी मेहनत करने की दरकार है। पूर्व सरपंच सैनी ने कहा कि प्रेम सैनी ने व्याख्याता बनकर यह दिखा दिया कि कोशिश करके कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह गौरवशाली विषय है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बालिकाओं के मनोबल को ओर गति मिलेगी। इस अवसर पर समाजसेवी तेजपाल सैनी ने बताया कि यह गांव करणपुरा के गौरवपूर्ण क्षण है। जिससे भावी पीढ़ी को काफी प्रेरणादायी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गांव की पुत्रवधु के चयन पर महिलाएं, पुरुष सहित नौजवान काफी उत्साहित है। इस मौके पर योग शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल सैनी, मनोज कुमार, मैना सैनी सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ