नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित
संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
उदयपुरवाटी। कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में मंगलवार को आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक रामस्वरूप मुल्तानिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर अभी से कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार रहे ।आगे गुढा ने बोलते हुए कहा कि टिकट जिताऊ और टिकाऊ को दी जाएगी और नगरपालिका में आप लोगों के सहयोग से नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस पार्टी का बनता है तो विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान नवसृजित वार्ड नंबर 24 के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विधायक राजेंद्र सिंह गुढा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेता एडवोकेट रामनिवास सैनी, राजेंद्र मारवाल, पूर्व पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन रूड मल सैनी, बाबू बारूदगार ,पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, बीएल सैनी, जमील कुरैशी, रामकरण सैनी, अकरम मुगल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, केसर देव सैनी, हरजीराम धनकड़, राजेंद्र चांवरिया, जगदीश बागड़ी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

0 टिप्पणियाँ