Breaking News

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर सुम्मया हाऊस मे अभिनंदन समारोह का आयोजन sumaya haush fatehpur

फतेहपुर- शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रसर डीएचपी फाउंडेशन ने सुम्मया हाऊस मे अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसमें डीएचपी फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल रऊफ  खोकर जो की राजस्थान विश्वविद्यालय  जयपुर से वकालत की उपाधि हासिल करने पर माल्यार्पण वह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी में बेहतर शानदार कार्य करने पर हाजी खालिद नवाज बेहलिम साहब का माल्यार्पण कर प्रशंसा पत्र से नवाजा गया कार्यक्रम के दौरान DHPFoundation के मोहम्मद गुलाम रब्बानी हनीफ पिनारा  हनीफ जिंदराण सदर कुरेश बोर्ड ,अब्दुल अजीज पिनारा ,नश्तर पिनारा फाउंडेशन के सचिव श्री राम थालोड मीडिया प्रभारी आरिफ सतार सोलंकी मोहम्मद आरिफ खोकर आसिफ पिनारा ,सलाउद्दीन गाजी,अब्दुल हमीद सोलंकी,आमीन लहरा, इस्माइल अबू बकर, महामंत्री इकबाल तवर रिजवान खोकर सतीश शांडिल्य तोफिक भाटी व व्यापारियान समाज के मोजिज लोग मोजुद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ