चिराना- ग्राम के सीकर रोड स्थित ऋण विमोचन श्री गणेश मंदिर कि दिवार को दुग्ध वाहन ने टक्कर मार कर तोड दि जिससे लाखो का नुकसान हुआ है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात को सीकर कि तरफ से तेज गति से आ रही साबर डेयरी कि दुग्ध वाहन मंदिर कि दिवार से जा टकराई जिससे गाडी व मंदिर कि दिवार दोनो क्षतिग्रस्त हो गए हैं हालांकि चालक को हल्की चोंटे आई। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो उक्त घटना कि जानकारी ग्रामीणो को दी।
0 टिप्पणियाँ