लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से आज गौशाला के पास स्थित मुक्तिधाम में सामूहिक श्रमदान का कार्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस मौके पर द्रहा संस्कार स्थल की साफ सफाई की रेलिया की बेल की कटिंग कर पेड़ पोधो में पानी दिया घास फूस कूड़े करकट को इकट्ठा किया गया इस मौके पर जिला प्रमुख विशाल पंडित ट्रस्ट संरक्षक दुर्गा प्रसाद डीडवानिया डॉ विकास सैनी कृष्ण कांत डीडवानिया तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया अध्यक्ष मगनेश कुमार संगठन मंत्री दिनेश कुमावत सचिव लोकेश सैनी आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ