दांतारामगढ़ (सीकर)। श्री बाबा रामराय मन्दिर विकास सेवा समिति सुरेरा (मण्डा) के तत्वावधान में महन्त ओमप्रकाश जी बाबा के सानिध्य में मातृ स्पर्श चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक श्री बाबा रामराय मन्दिर सुरेरा (मण्डा) में आयोजित किया गया। समाजसेवी राकेश वर्मा ने बताया कि मानव रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। कोविड-19 के वैश्विक संकट के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ने मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस रखते हुए रक्तदान शिविर में सहयोग किया। मातृ स्पर्श चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में बी. डी. मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर द्वारा 102 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। शिविर आयोजन समिति के प्रमुख मदन ताखर ने नौवीं बार रक्तदान करके बताया कि कोविड 19 के वैश्विक संकट में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मंडा सरपंच नेमी सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय सीकर में सेवारत शिक्षक राकेश वर्मा सुरेरा ने रविवार को उन्नीसवीं बार रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेरा सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क, मंढा सरपंच नेमसिंह चौहान, सुरेरा उपसरपंच सुभाष मोहनपुरिया रहे। विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह शेखावत, जयवीर सिंह पूर्व उपसरपंच, सुरेरा पूर्व सरपंच, छीतर मीणा, मदन लाल कुडी, ललित तिवाड़ी, प्रहलाद गुल्या अध्यक्ष, पूर्व सरपंच मंढा भंवरलाल शर्मा, प्रहलाद बरवड़, ओमप्रकाश आचारी मंढा, दिनेश कुमार गुल्या सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ