नई कार्यकारिणी का किया गठन
मुकेश झकनाडिया तहसील प्रभारी नियुक्त
नवलगढ़ लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की मासिक मीटिंग बावड़ी
गेट स्थित संत मनोहर दास आश्रम के सभा हॉल में जिला प्रमुख विशाल पंडित की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में
1 नवलगढ़ तहसील की कार्यकारिणी का गठन करने
2वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने
3दिव्यांग एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर वार्ड वाइज सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित करने
4अब तक ट्रस्ट द्वारा नवलगढ़ में किए गए एवं चल रहे कार्यों को गति देने पर भी चर्चा की गई
सभी ने अपने अपने सुझाव दिए
इस मौके जिला प्रमुख ने तहसील कार्यकारणी का गठन किया जिसमें मार्गदर्शक पद पर रोहित पाडिया को संरक्षक पद पर
मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया डॉ विकास सैनी कृष्णकांत डीडवानिया विजय सोती तहसील प्रभारी पद पर मुकेश झकनाडिया अध्यक्ष पद पर मग्नेश कुमार सह तहसील प्रभारी पद पर विकास पुनिया लोकेश नायक प्रमोद माहिच ताराचंद सैनी उपाध्यक्ष पद पर नरेश बागड़ी अनिल अस्वाल मनु गुजराती सचिव पद पर लोकेश सैनी संगठन मंत्री पद पर दिनेश कुमावत मंत्री पद पर अनुज शर्मा कमल सैनी करण पंवार विकास कुमावत सोशल मीडिया प्रभारी पद पर दिलीप कुमावत कार्यालय प्रभारी पद पर दिलीप कुमार को नियुक्त किया गया
0 टिप्पणियाँ