Breaking News

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के बुजर्गों में खुशी की लहर gram panchayat

ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के बुजर्गों में खुशी की लहर
चिराना
 घर- घर जाकर किया जा रहा है निःशुल्क पेंशन सत्यापन 
ग्रा. पंचायत ने बुधवार से निःशुल्क पेंशन सत्यापन की शुरुआत कर दी है । सरपंच राजेंद्र सैनी ने बताया कि सम्पूर्ण पंचायत में बुजर्गों की समस्या को देखते हुए बारी बारी से पेंशन सत्यापन किया जायेगा। क्योंकि कुछ बुजर्ग लोग ऐसे भी है जिनसे घर से चलकर 3 किलोमीटर दूर चिराना जाकर सत्यापन नही करवा सकते ऐसे में इनकी पेंशन बंद होने की समस्या बन जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये सम्पूर्ण पंचायत में घर- घर जाकर पेंशन सत्यापन का काम शुरू किया है। ढाणी वासियों ने सरपंच के इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ