Breaking News

6/recent/ticker-posts

श्रीमती हर्षिनी कुल्हरी व पंचायत समिति के प्रत्याशी माया देवी के समर्थन में चुनावी सभा jantwali news

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जांटवाली में झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार ने जिला परिषद के वार्ड नं. 7 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हर्षिनी कुल्हरी व पंचायत समिति  के वार्ड 1 से प्रत्याशी माया देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया  तथा भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की ।

इस दौरान भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, महावीर ढाका भाजपा जिलामंत्री झुंझुनूं, मोती श्योराण, सुरेश रणवा, भवानी सिंह राठौड़ चूड़ी पूर्व सरपंच, राजेंद्र ढाका, गुलाब चौबदार, भगवानाराम भाकर, बजरंग लाल ढाका, इंद्रलाल सैनी, मदन सिंह शेखावत कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ