Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग एवं जरूरतमंद सहायता शिविर आयोजित lok sewa


 दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों  को किया सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से आज मंडी गेट स्थित ट्रस्ट कार्यालय में वार्ड नंबर 9 के  दिव्यांग एवं जरूरतमंद सहायता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक किया गया एवं अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष मगनेश  कुमार ने किया शिविर में 5 आवेदन डॉक्टर सैटिफिकेट 1 आवेदन रेल पास 8 आवेदन दिव्यांग प्रमाण पत्र 3 आवेदन यूडी आईडी कार्ड 4 आवेदन जाति प्रमाण पत्र 4 आवेदन मूल निवास प्रमाण पत्र 2 आवेदन पेंशन योजना के प्राप्त हुए जिनको सूची बंद किया गया शिविर में 2 दिव्यांगों की पेंशन चालू की गई दो जन आधार कार्ड अपडेट किए गए 10 पेंशन सत्यापन जीवित प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर में जिला प्रमुख विशाल पंडित संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार कृष्णकांत डीडवानिया डॉक्टर विकास सैनी दुर्गा प्रसाद डीडवानिया कमल कुमार शर्मा विकास कुमावत अब्बास लुहार आदि ने  सहयोग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ