Breaking News

6/recent/ticker-posts

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन lok seva


दांतारामगढ़ (सीकर)। प्रवासी भामाशाह द्वारा दांता कस्बे में निराश्रित गरीब परिवारों को निशुल्क कंबल वितरित किए गए। जानकारी देते हुए सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि फतेहपुर के प्रवासी भामाशाह एवं कोलकाता के उद्योगपति शंकरलाल श्रोफ द्वारा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को दांता कस्बे में निराश्रित गरीब परिवारों को निशुल्क कंबल वितरित कराए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत दांता के उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत व पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने उपस्थित रहकर गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए। कंबल मिलते ही निराश्रितों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। उपस्थित अतिथियों ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने पर भामाशाह एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके कार्य की सराहना की। इस दौरान राधेश्याम कुमावत, मुकेश वैष्णव, पूरणमल पारीक, विवेक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ