स्काउट के बच्चों के जज्बे को सलाम 251 किमी. तक साइकिल रैली निकाल कर दे रहे कोरोना जागरूकता संदेश
स्थानीय संघ दांता में जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया स्काउट साइकिल रैली को रवाना
दांतारामगढ़ (सीकर)।। देश में फैल रहे कोरोना के बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार से आमजन को कोरोना से जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय संघ थोई के सचिव सुवालाल कुमावत के सानिध्य में स्काउट के बच्चों द्वारा कोरोना जागरूकता साइकिल रैली निकाली जा रही हैं। जिसमें स्काउट के बच्चों द्वारा सर्दी होनेे केे बावजूूद 251 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जागरूकता का संदेश देते हुए स्काउट गाइड के सीकर जिला मुख्यालय तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
जानकारी देते हुए सीनियर टर्निंग काउंसलर पीडी कुमावत ने बताया कि शनिवार को स्काउट साइकिल रैली स्थानीय संघ दांता पहुंची जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात स्थानीय संघ दांता के स्काउट के बच्चे भी रैली में शामिल हुए। स्थानीय संघ दांता द्वारा सभी स्काउट के बच्चों को मास्क व बैग वितरित किए गए।
दांता के स्काउट प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा, गाइड प्रभारी कमिश्नर नीलम शर्मा, सचिव रामलाल चौधरी, सरपंच विमला देवी, उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत व पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा सहित अन्य स्थानीय गणमान्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। स्काउट साइकिल रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी और कोरोना जागरूकता के नारे लगाते हुए आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया और चौपड़ बाजार में स्काउट को अल्पाहार दिया गया। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ