Breaking News

6/recent/ticker-posts

थोई स्काउट की कोरोना जागरूकता रैली का बाय में स्वागत किया corona jagrukta

आमजन की सावधानी व जागृति से ही हारेगा कोरोना 


दांतारामगढ़ (सीकर)। कोरोना महामारी ने लोगों को हिलाकर रख दिया हैं। लापरवाह लोगों के चलते कोरोना का फैलाव बढ़ता जा रहा हैं। आये दिन नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मरीजों की संख्या वृद्धि भी हो रही हैं। जो समाज के लिए घातक हैं। यह बात स्थानीय ट्रेनिंग काउंसलर पी.डी. कुमावत ने बाय में स्काउट संघ थोई के सौजन्य से निकाली जा रही कोरोना जागरूकता रैली, फिट इंडिया स्वास्थ्य समुदाय, पर्यावरण बचाओ जन जागृति रैली के स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब तक वेक्सीन नहीं आ जाती तब तक केवल मास्क व दो गज की दूरी हमे इस महामारी से बचा सकती हैं। आमजन की सावधानी व जनजागृति से ही हम कोरोना को हरा सकेंगे। थोई स्काउट संघ के द्वारा विभिन्न गांवों में साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। 
रैली थोई से रवाना होकर वाया अजीतगढ़  व खाटूश्यामजी से दोपहर को बाय पहुंची। जहां स्थानीय संघ दांता के प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा प्रधानाध्यापक बाय, सचिव रामलाल चौधरी, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, छीतर कुमावत , कोषाध्यक्ष छीतर मल वर्मा श्रवण लाल, हनुमान सिंघल,   भंवरलाल, भवानी शंकर, बाबूलाल कुमावत, संजय वर्मा, अजय वर्मा ने स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम वर्मा, विजेंद्र कुमार, अभिर सिंह, रोवर लीडर गुलझारी लाल सैनी, चंदन शर्मा तथा 21 स्काउट संभागियों का स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत उपरांत रैली को नाश्ता व जलपान करवाकर प्रधान गेंद कवर व पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी व सरपंच मुकेश खांडल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को दांता के लिए रवाना किया। 
इस दौरान कानदास महाराज, शहनाज मोहम्मद, अनवर अली, सुरेंद्र सिंह रणवां, धुड़मल कुमावत सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ