Breaking News

6/recent/ticker-posts

मास्क वितरण एवं पोस्टर चस्पा कर आम जन को किया जागरुक corona jagrukta


लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ ओर इंटरनेशनल अलायंस कल्ब नवलगढ़ की ओर से आज कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया गया  नया बाजार बस स्टैंड  चुना चौक बस स्टैंड रामदेवरा बस स्टैंड पर मास्क वितरण एवं पोस्टर चस्पा कर आमजन को जागरूक किया गया लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने का निवेदन किया और लोगों को बचाव ही उपाय है यह संदेश दिया गया इस मौके पर मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया सुरेंद्र ख्यालिया  कृष्णकांत डीडवानिया डॉ विकास सैनी विशाल पंडित  मुकेश झकनाडिया मगनेश कुमार विकास पूनिया दिनेश सैनी कमल दायमा श्रवण सैनी कपिल मावत वाल  विकास कुमावत अनुज शर्मा आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ