लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ ओर इंटरनेशनल अलायंस कल्ब नवलगढ़ की ओर से आज कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया गया नया बाजार बस स्टैंड चुना चौक बस स्टैंड रामदेवरा बस स्टैंड पर मास्क वितरण एवं पोस्टर चस्पा कर आमजन को जागरूक किया गया लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने का निवेदन किया और लोगों को बचाव ही उपाय है यह संदेश दिया गया इस मौके पर मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया सुरेंद्र ख्यालिया कृष्णकांत डीडवानिया डॉ विकास सैनी विशाल पंडित मुकेश झकनाडिया मगनेश कुमार विकास पूनिया दिनेश सैनी कमल दायमा श्रवण सैनी कपिल मावत वाल विकास कुमावत अनुज शर्मा आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ