Breaking News

6/recent/ticker-posts

बसंत कुमार शर्मा बने अध्यक्ष ,नवीन कार्यकारिणी का गठन dandaramgarh news

रिपोर्ट- प्रदीप सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा दांतारामगढ़ का वार्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता नं. 1 में बजरंग लाल बिजारणिया की अध्यक्षता में हुआ। अधिवेशन के दौरान संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन व सदस्यता पर चर्चा की गई।
निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, जिला पर्यवेक्षक श्रवण थालौड़ व दान सिंह बिरड़ा की देखरेख में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सभाध्यक्ष दिलीप सिंह शेखावत, उप सभाध्यक्ष भगवान सहाय वर्मा, अध्यक्ष बसंत कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष भगवानाराम निठारवाल, कानाराम मुवाल, मंत्री जगदीश प्रसाद वर्मा, महिला मंत्री मुन्नी कुमावत, प्रा. शिक्षा प्रतिनिधि गौरी शंकर कुमावत, उप्रा शिक्षा प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, मा. शिक्षा प्रतिनिधि तुलसीराम कुमावत, अल्प भाषा प्रतिनिधि इंसाफ अली, प्रचार मंत्री कुंदन मल चेजारा, भंवर लाल वर्मा, कार्यालय मंत्री राजेन्द्र कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन वर्मा, संगठन मंत्री सुभाष बड़केशिया, श्रवण भंवरिया, प्रहलाद ढक्करवाल, घनश्याम शर्मा संघर्ष समिति संयोजक श्रीराम चौधरी, उपसंयोजक जगदीश प्रसाद कुमावत को बनाया गया। कार्यकारिणी के गठन के बाद शपथ दिलवाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ