Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ पंचायत समिति के 27 वार्डो के लिये शांतिपूर्ण हुआ मतदान panchayat chunav nwalgarh

नवलगढ पंचायत समिति के 27 वार्डो के लिये शांतिपूर्ण हुआ मतदान
08 दिसम्बर को झुन्झुनू के मोतीलाल काॅलेज में होगी मतगणना
नवलगढ में 5 बजे तक 57.89 प्रतिषत रहा मतदान
नवलगढ 05 दिसम्बर
कस्बे पंचायत समित के 27 वार्डो के लिये षनिवार को 267 मतदान केन्द्रो पर मतदान की  प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पंचायत समिति के सदस्यो के लिये हुये मतदान के दौरान सुबह से लेकर षाम तक मतदान की प्रक्रिया बहुत घीमी रही। नवलगढ पंचायत समिति के 27 वार्डो व 5 जिला परिषद सदस्यो के लिये मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नवलगढ में 5 बजे तक 57.89 प्रतिषत मतदान रहा।  मतगणना 08 दिसम्बर को झुन्झुनू की मोतीलाल काॅलेज में होगी। 10 दिसम्बर को जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव होगें। वही 11 दिसम्बर को  उपजिला प्रमुख व उप प्रधान के चुनाव होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ