Breaking News

6/recent/ticker-posts

सरकारी योजनाएं जन जन तक शिविर आयोजित Lok Seva Gyan mandir trast

नवलगढ़ लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से रविवार को वार्ड नंबर 6 पुराना वार्ड नंबर 9 नया के दिव्यांग विधवा एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर का आयोजन ट्रस्ट के मंडी गेट स्थित कार्यालय में किया गया शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट संरक्षक दुर्गा प्रसाद डिडवानिया डॉ विकास सैनी ने किया जिला प्रमुख विशाल पंडित ने सभी से उनको सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में आए हुए लोगों को दी सह तहसील प्रभारी विकास पूनिया ने बताया कि शिविर में कुल 21 पंजीकरण हुए 
शिविर में कई लोगों ने आवेदन किए जिनमें 7 डॉक्टर सर्टिफिकेट 15 आवेदन यूडी आईडी कार्ड अपडेट 4 आवेदन सिलाई मशीन से आवेदन बस पास 3 आवेदन रेल पास 8 आवेदन जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र दो आवेदन राशन कार्ड अपडेट पांच आवेदन दिव्यांगों को मिलने वाले ऋण के प्राप्त किए गए 7 लोगों का विकलांग पंजीकरण किया गया जेबुन्निसा राजेश कुमार जाकिर कमल दायमा शबाना निखिल सैनी प्रकाश चंद्र रोलन ललिता देवी पुष्पा देवी गिरधारी लाल अनूप कुमार राजकुमार आदि ने शिविर में भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ