Breaking News

6/recent/ticker-posts

किसानों का ऐलान, शनिवार को फूंकेंगे PM का पुतला, 8 दिसंबर को भारत बंद दिल्ली kishan andolan


नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है। इस बीच किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों ने 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाने का भी ऐलान किया है। किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने एक बैठक के बाद कहा आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करने का फैसला लिया गया है। हमने दिल्ली की शेष सड़कों को अवरूद्ध करने की योजना बनाई है।सिंघु बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि 5 दिसंबर को मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों के पुतले पूरे देश में फूंके जाएंगे। 7 तारीख को सभी वीर अपने मेडलों को वापिस करेंगे। 8 तारीख को हमने भारत बंद का आह्वान किया है व एक दिन के लिए सभी टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए जाएंगे। सिंघु बॉर्डर से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि इसे सिर्फ पंजाब आंदोलन बोलना सरकार की साजिश है मगर आज किसानों ने दिखाया कि ये आंदोलन पूरे भारत में हो रहा है और आगे भी होगा। हमने फैसला लिया है कि अगर सरकार कल कोई संशोधन रखेगी तो हम संशोधन स्वीकार नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ