Breaking News

6/recent/ticker-posts

श्री जीनगर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट सीकर के द्वारा व संपूर्ण सीकर समाज की आम सभा का आयोजन किया गया jingar samaj sikar

आज दिनांक 16 11 2020 को श्री जीनगर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट सीकर के द्वारा व संपूर्ण सीकर समाज की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वार्ता करके संपूर्ण समाज की सहमति से श्री जीनगर समाज सीकर के अध्यक्ष मदनलाल निर्माण को नियुक्त किया गया जिसमें मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे और संपूर्ण जीनगर समाज के बड़े बुजुर्ग व युवा मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे कार्यकारिणी के सचिव निश्चय कुमार जीनगर ने बताया कि श्री जीनगर समाज के अध्यक्ष मदनलाल निर्माण ने आम सभा में ही घोषणा की के पूर्व में जो अध्यक्ष स्वर्गीय श्री पूरणमल  निर्माण थे उनकी कार्यकारिणी को ही यथावत रखा जाएगा 
इस पर भी समाज ने सहमति जताई और इस कार्यक्रम में मौजूदा समाज के बड़े बुजुर्गों ने और वह संपूर्ण समाज ने स्वर्गीय पूरणमल जी निर्वाण को भी श्रद्धांजलि अर्पित की 2 मिनट का मौन धारण भी किया इसी के साथ यह आम सभा सफल रही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यकारिणी के पदाधिकारी वह सदस्य उपाध्यक्ष नेमीचंद जी निर्वाण ज्ञानचंद जी निर्वाण मंत्री निश्चय कुमार जीनगर प्रथम संयुक्त सचिव सुगन चंद गहलोत  विजय कुमार निर्माण कोषाध्यक्ष मोहनलाल जी निर्माण मार्गदर्शक मंडल दौलतराम निर्माण कानून सलाहकार एडवोकेट मोतीलाल चावला सदस्य रामस्वरूप चावला राधेश्याम गहलोत मुकेश निर्वाण ओमप्रकाश जोया  चैनप्रकाश खत्री व संपूर्ण सीकर समाज के बड़े बुजुर्ग व युवा मंडल के अध्यक्ष रामस्वरूप चावला भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ