इस पर भी समाज ने सहमति जताई और इस कार्यक्रम में मौजूदा समाज के बड़े बुजुर्गों ने और वह संपूर्ण समाज ने स्वर्गीय पूरणमल जी निर्वाण को भी श्रद्धांजलि अर्पित की 2 मिनट का मौन धारण भी किया इसी के साथ यह आम सभा सफल रही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यकारिणी के पदाधिकारी वह सदस्य उपाध्यक्ष नेमीचंद जी निर्वाण ज्ञानचंद जी निर्वाण मंत्री निश्चय कुमार जीनगर प्रथम संयुक्त सचिव सुगन चंद गहलोत विजय कुमार निर्माण कोषाध्यक्ष मोहनलाल जी निर्माण मार्गदर्शक मंडल दौलतराम निर्माण कानून सलाहकार एडवोकेट मोतीलाल चावला सदस्य रामस्वरूप चावला राधेश्याम गहलोत मुकेश निर्वाण ओमप्रकाश जोया चैनप्रकाश खत्री व संपूर्ण सीकर समाज के बड़े बुजुर्ग व युवा मंडल के अध्यक्ष रामस्वरूप चावला भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ