Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व दूध दिवस पर गायों को गुड़ खिलाकर मनाया ट्रस्ट संरक्षक का जन्मदिन dugdh divash

नवलगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से आज विश्व दूध दिवस  एवं ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी का जन्म दिन  नवलगढ़ गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर मनाया गया इस मौके पर ट्रस्ट मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार  ने विश्व दुग्ध दिवस के  अवसर पर आम जनता से  आग्रह किया कि   देसी गाय का दूध ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें जिससे हमारा समाज निरोगी रह सके ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी ने कहा कि आज के दिन अपने देश में डॉ वर्गीज कुरियन ने श्वेत क्रांति का आगाज किया था इसी दिवस को याद रखते हुए आज यहां गौशाला में हम इकट्ठे हुए हैं और गायों को गुड़ खिलाकर उनके साथ विश्व दुग्ध दिवस और जन्मदिन मनाया
 इस मौके पर  जिला प्रमुख विशाल पंडित अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार संरक्षक डॉ विकास सैनी कमल कुमार शर्मा अनुज शर्मा संदीप कुमावत  आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ