अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण प्रेणना स्वरूप श्री चिन्ता हरण बालाजी मंदिर के भक्तगणों द्वारा 24 नवम्बर मंगलवार को बाबा की जोत लेकर सोलहवाँ(16) सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन प्रभु इच्छा से बालूराम जी चेजारा के घर पर किया
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद प्रकाश गुर्जर,पप्पू जी शर्मा,रूपाराम जी गुर्जर,दुर्गाप्रसाद जी डिडवानिया,डॉ राकेश जी शर्मा,भोल जी चौहान,पनालाल जी जांगिड़, कृष्ण कांत जी डिडवानिया,महेंद्र जी ढाणी वाला,सुनील जी गुर्जर,लाल जी जांगिड़, लक्की शर्मा,संदीप जी जांगिड़, लालचन्द जी चेजारा,मनोज जी,अशोक जी,प्रदीप जी,शंकर जी,विजय जी,अरविन्द जी, मोहल्ले की माता बहने ओर बालूराम जी चेजारा के परिवार जनों ने सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन करके अपने जीवन को धन्य किया
जय श्रीराम जय हनुमान
0 टिप्पणियाँ