Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजकीय सामान्य चिकित्सालय में श्रमदान एवं सेवा कार्य शुरू rajkiya hospital Nawalgarh

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से
इस कार्य की शुरुआत चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चतुर्वेदी ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी ने फावड़ा चलाकर की
नवलगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा आज से राजकीय सामान्य चिकित्सालय में श्रमदान एवं सेवा कार्य शुरू इस कार्य  की शुरुआत चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक  चतुर्वेदी ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी ने फावड़ा चलाकर की इस बारे में जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया कि डॉ अशोक चतुर्वेदी कि प्रेरणा से आज ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सुबह 6 बजे से 7 बजे  अस्पताल पहुंचकर श्रमदान एवं सेवा कार्य किया जिसके तहत मलबा ईट कचरे को एक तरफ इक्कठा किया जमीन समतल कर साफ़ सफ़ाई आदि कार्य किया डॉ अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सालय में कोविड सेंटर के आस पास  जगह की साफ सफाई कर पेड़ पोधे लगाकर साफ़ सुथरा एवं सुंदर रखा जाएगा  चतुर्वेदी ने इस कार्य के लिए ट्रस्ट पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया
इस मौके डॉ अशोक चतुर्वेदी रामलाल रोलन ट्रस्ट जिला प्रमुख विशाल पंडित  मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार संरक्षक डॉ विकास सैनी विजय सोती  अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया वार्ड प्रमुख लोकेश नायक आदि ने श्रमदान एवं सेवा कार्य किया*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ