Guda पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद अब पंचायतो में नवगठित पंचायत सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुट गये है। इसी के तहत ग्राम पंचायत गुड़ा में इस बार सरपंच भीवाराम सिलोलिया और 9 वार्डों के पंचों ने पद और गोपनीयता की मुख्य बस स्टैंड पर स्थित पुराने पंचायत भवन में सभी ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में गणेश जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में पंचायत के सचिव महेश सिंह ने सभी को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत समिति सदस्य प्रतीनीधी हजारी लाल मीणा और पुर्व सरपंच महिपाल सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुङा ग्राम पंचायत को आदर्श और पूरे उदयपुरवाटी ब्लाक मुख्यालय के अनुकरणीय पंचायत बनाना है।
अधूरे सभी कार्यो को पूरा करना है। सबसे बड़ी बात इसी शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच भिवाराम सिलोलिया ने अपने पहले वक्तव्य में कहा कि सबसे पहले ग्राम सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्वछता पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम विकास निधी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में पुर्व सरपंच रामसिंह, पण्डित गोविंद जोशी, युवा नेता ब्रह्मदत्त मीणा, युवा जांगिड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास जांगिड़, हिन्दू युवा वाहिनी उदयपुरवाटी के अजय जेदिया, घनश्याम नायक, राजेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, उप सरपंच प्रतिनिधि शिशराम सैनी, नरेश शर्मा, महेन्द्र सिलोलिया, अशोक मीणा, मालीराम सैनी, ब्राह्मण महासभा झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष शंशाक शर्मा, राहुल शर्मा तेजपाल सैनी, पंच लिक्षमा देवी के साथ ग्राम पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ