Breaking News

6/recent/ticker-posts

तीसरे दिन भी किया सामान्य चिकित्सालय में श्रमदान एवं सेवा कार्य rajkiya chikitsalya

नवलगढ़ 
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा आज दूसरे दिन भी सामान्य चिकित्सालय में सुबह 6 से 7 बजे तक श्रमदान एवं सेवा कार्य किया वार्ड प्रमुख लोकेश नायक ने बताया की चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चतुर्वेदी कि प्रेरणा से आज गड्ढों मे मिट्टी भरकर  जमीन कि लेवलिंग की  मिट्टी बिछाकर जमीन को एकाकार किया 
*इस मौके डॉ अशोक चतुर्वेदी रामलाल रोलन ट्रस्ट जिला प्रमुख विशाल पंडित   संरक्षक डॉ विकास सैनी उप तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया   अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया संगठन मंत्री दिनेश कुमावत वार्ड प्रमुख लोकेश नायक आदि ने श्रमदान एवं सेवा कार्य किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ