Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय व्याख्याता हनुमान सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर गौशाला में गो भंडारे का आयोजन gram beri

बेरी l  14 अक्टूबर को स्वर्गीय श्री हनुमान सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र श्री आनंद सिंह शेखावत सप्तनीक  गौशाला में आकर के गायों को दलिया और चारा खिलाकर गो सेवा कीl   इस अवसर पर उनकी माता श्री भी साथ रही l   यह परिवार हमेशा गौ सेवा के लिए तत्पर रहता है l   गौशाला में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने व्याख्याता हनुमान सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए  प्रार्थना की गई भगवान से
 घनश्याम दीक्षित बेरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ