Breaking News

6/recent/ticker-posts

पदाधिकारियों की मेहनत से मुक्तिधाम में दो पार्क तैयार जन सहयोग से मंदिर निर्माण भी जारी nawalgarh sewa


लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ ओर ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन नवलगढ़ की ओर 5 माह से वीर बालाजी  मंदिर के आगे स्थित मुक्तिधाम में फाउंडेशन के सचिव पुष्पेंद्र सिंह दूत ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित के निर्देशन में  चलाए जा रहे श्रमदान महा अभियान जो की 5 माह पूर्व शुरू  किया गया था इस कार्य  के अंतर्गत अब  मुक्तिधाम का स्वरूप बदलने लगा है इसका कारण दोनों ही संस्था के पदाधिकारियों का निस्वार्थ भाव और आप लोगों की दी हुई प्रेरणा का ही नतीजा है कि अब तक मुक्तिधाम में दो पार्क तैयार हो चुके साथ ही साथ जन सहयोग से मुक्तिधाम में बाबा भोलेनाथ का मंदिर निर्माण जारी है 
इसके साथ पक्षियों के लिए परिंडा अभियान उसमें नियमित पानी भरना यह कार्य भी  चल रहा है आप लोगों का सहयोग रहा हां तो अन्य विकास के कार्य एवं मुक्तिधाम का कायाकल्प होगा आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा निवेदक मुक्तिधाम सर्व समाज नवलगढ़ आज के कार्य में पार्क में लगाई गई दूब की कटिंग की दूसरे पार्क में जगह-जगह और दूब लगाई गई पानी दिया पक्षियों के परिंदों में पानी भरा इत्यादि कार्य किए आज के इस कार्य में ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी दुर्गा प्रसाद डीडवानिया फाउंडेशन के घनश्याम मावत वाल राकेश रोलन विष्णु कुमावत आदि ने यह कार्य किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ