सीकर शहर के समीप सिंहासन के ठाकुर जी के मंदिर महंत नारायणदास महाराज शुक्रवार को प्रातः 9:15 बजे देवलोक गमन गए। देवलोक गमन की सूचना सिंहासन गांव में आग की तरफ फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में हो गई । गांव सिंहासन में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों द्वारा नारायण दास जी महाराज की बेंकुटी गाजे बाजे के साथ निकली गई साथ ही ग्रामवासियों द्वारा बाबा को सोल दुशाले ओड़ाए गए एवम् भेंट चाड़ाई गई। इससे पूर्व में 4 घंटे तक लोगों ने बाबा नारायण दास जी के अंतिम दर्शन किए। उसके बाद ठाकुर जी के मंदिर के पीछे बाबा नारायण दास जी का अंतिम संस्कार किया गया।सिंघासन गाँव के साथ ही आस पास के गांव राम नगर,गुंगारा, पिपराली के भी काफी भक्तो ने अंतिम दर्शन कर अंतिम संस्कार में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ