लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से आज रामदेव मंदिर के पास स्थित चौक में पिछले कई सालों से आमजन द्वारा अनवरत चल रही गो सेवा के स्थान कि आज ट्रस्ट द्वारा गौ सेवार्थ श्रमदान का कार्य किया गया शुभम शर्मा गणेश पुरा ने बताया कि मंदिर पुजारी जय सिंह तंवर की प्रेरणा से युवाओं ने ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित सदस्य राजेश शर्मा गणेशपुरा के निर्देशन में आज चौक में साफ सफाई की गौ सेवा के लिए बनाए गए पानी के टैंक में जमी हुई सूखी घास मिट्टी कचरे आदि को बाहर निकालकर नगरपालिका के सहयोग से ट्रॉली में डलवाया गया सूखे पत्ते और घास को जलाया इत्यादि कार्य किया आज के इस कार्य में शुभम शर्मा राजेश शर्मा भैरव सिंह राठौड़ राकेश गुर्जर अनिल डीडवानिया नगर पालिका कर्मचारियों ने सहयोग किया
0 टिप्पणियाँ