Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजकीय सामान्य चिकित्सालय, नवलगढ़ में सफाई की गई । nawalgarh sewa


नवलगढ़ : संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली शाखा नवलगढ़ द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय के मुख्य प्रांगण में सफ़ाई की गई व पेड़ - पौधों में पानी देने हेतु थाल बनाई गई ।
इस दौरान सेवादल इंचार्ज तनसुख कुमावत, सुरेश जी, विकास जी, रवि जी चावला, नंदलाल जी नायक, विश्व नाथ जी नायक, दीपचंद जी सैनी, राजू जी असवाल, कंचन जी चावला, प्रिंसी जी चावला, प्रिया जी चौहान, सुनीता जी आदि सेवादारों ने व सक्रिय सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की । अंत में मुखी नरोत्तम जी चौहान  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवल किशोर जी सैनी ने सभी सेवादारों का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ