Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिदसर मैं वृक्षारोपण किया वृक्ष मित्र व्याख्याता श्रवण कुमार जाखड़ beedsar sewa

वृक्ष मित्र कहे जाने वाले श्रवण कुमार जाखड़ व्याख्याता ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिदसर मैं वृक्षारोपण किया वृक्ष मित्र व्याख्याता  श्रवण कुमार जाखड़  ने सीकर जिले की काफी स्कूलों में अपने घर की नर्सरी में बनाए हुए पेड़ पौधों को स्कूलों में जाकर अपने निजी खर्चे से लगाया तथा उस स्कूल की कमेटी को संकल्प दिलाया गया कि इस पौधों की देखभाल वह करेंगे इसी कडी में आज भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीदसर में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर संस्था प्रधान ने वृक्ष मित्र श्रवण कुमार को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया
घनश्याम दीक्षित बेरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ