Breaking News

6/recent/ticker-posts

पीरामल फाउंडेशन चिराना में लगाएगा आरओ प्लांट खारे और फ्लोराइड युक्त पानी से निल सकेगी निजात piramal foundation

पीरामल फाउंडेशन चिराना में लगाएगा आरओ प्लांट
खारे और फ्लोराइड युक्त पानी से निल सकेगी निजात

चिराना:- कस्बे के राजीव गांधी आईटी सूचना केंद्र में जल के संचयन व शुद्धता को लेकर कार्यशाला हुई। अध्यक्षता सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत ने की। कार्यशाला में एरिया मैनेजर विजेश चौधरी ने कहा कि फ्लोराइड युक्त पानी से आज काफी बीमारियां होने लगी हैं। विशेष रुप से जोड़ों के दर्द और ह्रदय रोग से जुड़ी बीमारियां सामने आने लगी हैं। पीरामल फाउंडेशन की ओर से चिराना गांव में आरओ फिल्टर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही गंदे पानी के शुद्धिकरण का काम भी होगा। उपसरपंच मो. इकबाल ने बताया कि चिराना समेत आसपास के क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पेयजल बड़ी समस्या है। यहां जलस्तर भी दिनोंदिन गिरता जा रहा है। इसी वजह से पेयजल संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। पीरामल फाउंडेशन की ओर से करीब साढ़े 27लाख रुपए की लागत से आरओ प्लांट लगाया जाना तय हुआ है। इसमें 95 प्रतिशत राशि पीरामल फाउंडेशन तथा 5 प्रतिशत राशि जनसहभागिता से जुटाई जाएगी। प्लांट से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। 
समिति में सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत को अध्यक्ष, एडवोकेट रामावतार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, कविता शर्मा को सचिव तथा मो. शमीम, त्रिलोकसिंह शेखावत, डॉ. अरुण शर्मा, मातादीन कुमावत, सुगनी देवी, आशादेवी, पूनम, शबनम को सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर प्रोजेक्ट आब्जर्वर भावेश वाघमारे, ग्राम विकास अधिकारी रणजीताराम सैनी, दौलतराम जांगिड़, योगेंद्रसिंह शेखावत, संजय पाराशर, आनंदसिंह शेखावत,रिछपाल सैनी,बंटी जांगिड़, फूलचंद सैनी, रामदेव जांगिड़ आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ