Breaking News

6/recent/ticker-posts

श्री गंगा हुण्डई में नवरात्रि कार केयर कैम्प 14 अक्टूबर से hyundai sikar

जयपुर रोड स्थित श्री गंगा हुण्डई में नवरात्रि कार केयर कैम्प के दौरान सबसे कम कीमत पर सर्विस प्रदान की जाएगी।

हुण्डई इंडिया के जोनल मैनेजर अनुराग कुमार, रीजनल मैनेजर विवेक सिंह व एरिया मैनेजर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्प के दौरान 5 वर्ष से पुरानी कार पर 15% की छूट लेबर चार्ज पर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कार की इंटिरियर क्लिनिंग, एक्सटिरियर ब्यूटिफिकेशन, एण्टी रस्ट कोटिंग व बोडी पेंटिंग चार्ज पर 20% की छूट प्रदान की जाएगी। व्हील अलाइनमेंट व व्हील बैलेंसिंग पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी। इंटिरियर सैनेटाइजेशन व ड्राई वॉश भी आकर्षक प्राइस पर किए जाएंगे।

इसी के साथ ग्राहक अपनी पुरानी कार की वैल्यूएशन कराकर नई कार पर भी नवरात्रि के आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।

गंगा ग्रुप के जनरल मैनेजर जोगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कैम्प का आयोजन 14-22 अक्टूबर तक किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ