Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ विधानसभा में दो सड़क की वित्तीय स्वीकृति पर सांसद का आभार जताया । sansad narendra Kumar

नवलगढ़ 
भाजपा कार्यकर्ताओ ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में  सांसद नरेंद्र कुमार के प्रयासों से नवलगढ़ विधानसभा में दो सड़क की वित्तीय स्वीकृति पर जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया के नेतृत्व में सांसद का आभार जताया । झुंझुनू सांसद निवास पर पुष्पगुच्छ व धन्यवाद पत्र भेंट करके भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, कारी ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कर्णावत , बसावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर , चैलासी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, डुमरा मंडल अध्यक्ष रामनिवास दतूसलिया, मुकंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा व नवलगढ़ शहर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने शिष्टाचार भेंट करके आभार जताया । इस मौके पर सांसद ने विश्वास दिलाया कि विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी । कोविड के कारण कुछ गति जरूर धीमी हुई है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का यही लक्ष्य है प्रत्येक गाँव और ढाणी सड़को से जुड़े और आगामी दिनों में जल्द ही कई सौगात केन्द्र द्वारा पूरे क्षेत्र को दी जाएगी। भाजपा जिलामहामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया इन दोनों सड़को के लिए सांसद नरेंद्र कुमार काफी लम्बे समय से प्रयासरत थे इससे जेलदार कुए से निवाई जयसिंहपुरा व परसरामपुरा से भोपतपुरा सिंगनोर वासियो को सुविधा मिल पाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ