Breaking News

6/recent/ticker-posts

इम्यून बुस्टर ईलेक्ट्रोपैथी दवा का किया निःशुल्क वितरण swasthy karyakram

रतननगर. कस्बे की नगरपालिका सभागार में  रोग प्रतिरोधक इम्यून बुस्टर ईलेक्ट्रोपैथी दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।
विश्व महामारी कोवीड-19 को फैलने से रोकने हेतु ईलेक्ट्रो होम्योपेथी चिकित्सा परिषद जयपुर के तत्वावधान में रोग प्रतिरोधक दवा ईलेक्ट्रोपैथी एस वन-वीईआर वन का इम्युनिटी बुस्टर व मास्क निःशुल्क वितरण किया गया।
परिषद के झुंझुनू जिला सचिव डा. दलीप सिंह बुडानिया व डा. अमित झाझड़िया ने पालिका में उपस्थित सभी स्टाफ व सफाईकर्मियों को दवाई व मास्क वितरित किए।
परिषद के झुंझुनू जिला सचिव डा. दलीप सिंह बुडानिया व डा. अमित झाझड़िया ने ईलेक्ट्रोपैथी दवा के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी तथा इसे उपयोग करने की विधी बताई। उन्होंने कहा कि यह दवा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है जिससे कोविड महामारी से बचा जा सकता है 
ईओ जुबेर खान ने कोरोना संक्रमण से होने वाले खतरे व उसके बचाव एवं स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया। 
इस मौके पर तेजकुमार, विजयकुमार काछवाल, होमेंद्र सिंह, श्यामसुंदर काछवाल, पुरूषोतमलाल वाल्मिकी, स्नेहलता, रमेश, मनुराम, अजय, विशाल व दुलीचंद जाट आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ