चूरू. सालासर बालाजी के पट अभी दो महीने ओर नहीं खुलेंगे। जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी की हुई बैठक में आज यह फैसला लिया गया है। जिसमें कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिर के पट अब 31 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर प्रदीप के गावंडे की उपस्थिति में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक पारीक देशमुख, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, आत्माराम पुजारी, देवकीनंदन पुजारी व नागरमल पुजारी सहित पुजारी परिवार के कई लोग मौजूद रहे। बतादें कि हाल में राज्य सरकार ने प्रदेशभर में सात सितंबर से शर्तों के साथ मंदिर खोलने की छूट दी है। लेकिन प्रमुख धार्मिक स्थलों को लेकर असमंजस बना हुआ है। इसी बीच सालासर बालाजी के मंदिर को 31 अक्टूबर तक बंद रखने के फैसले की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले खाटूश्यामजी व जीणमाता मंदिर को लेकर सीकर में हुई बैठक में खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाओं के लिए 30 सितंबर तथा जीणमाता मंदिर कमेटी ने 15 सितंबर तक का समय प्रशासन से मांगा था।
0 टिप्पणियाँ