Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत कुमास जागीर में कार्यशाला आयोजित nechhwa

नेछवा, कोरोना वायरस संक्रमण जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत कुमास जागीर में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सहायक विकास अधिकारी हरी राम कुमावत ने कोरोना के बचाव के उपाय व जागरूकता से अवगत कराया कहा कि जागरूकता एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है कोरोना से बचाव ही उपाय है। मास्क,दूरी व सफाई की आदतें जीवन की दिनचर्या में अपनानी होगी।इस अवसर पर कुमास जागीर सरपंच नन्दसिंह,कनिष्ठ सहायक भंवरलाल,पंचायत सहायक बलवीर चिराणिया, कवितामहर्षि,ए.एन.एम.बिमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमोद देवी, सम्पत केअलावा ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ