Breaking News

6/recent/ticker-posts

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की पाक्षिक मीटिंग आयोजित Nawalgarh

नवलगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की पाक्षिक मीटिंग बावड़ी गेट स्थित संत मनोहर दास आश्रम में हुई रामगढ़ के दिव्यांग प्रभारी नरेश कुमार तहसील प्रभारी विशाल पंडित मार्ग दर्शक मुरली मनोहर चोबदार  अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप प्रभारी मुकेश झक नाडिया संगठन मंत्री दिनेश कुमावत दिव्यांग प्रभारी अब्बास लुहार भामाशाह रोहित पाडीया अतिथि थे तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा नवलगढ़ में सरकार और जनता के बीच सेतु का काम ट्रस्ट के पदाधिकारी कर रहे हैं एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन तक कर रहे हैं अब यह कार्य  वार्ड वाइज करके वार्ड प्रमुखों को दे दिया है सभी वार्ड प्रमुख अपने अपने वार्ड में सरकारी योजना जन जन तक पहुंचाने ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे रामगढ़ से पधारे दिव्यांग प्रभारी नरेश कुमार ने सभी को दिव्यांगों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी और ट्रस्ट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार ने सभी वार्ड प्रमुखों से ट्रस्ट के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया संगठन मंत्री दिनेश कुमावत ने ट्रस्ट द्वारा अब तक किए हुए कार्यों पर प्रकाश डाला और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी *इस मौके पर वार्ड प्रमुख लोकेश नायक द्वारा ट्रस्ट के लिए लगातार  अच्छा कार्य करने पर ट्रस्ट की टीशर्ट  भेंट कर सम्मानित किया गया* इस मीटिंग में उप तहसील प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल मंत्री अनुज शर्मा  दुर्गा प्रसाद डीडवानिया वार्ड प्रमुख रवि प्रकाश चावला लोकेश नायक विकास कुमावत नरेश बागड़ी करण पंवार दिलीप कुमावत रतन लाल सैनी मनीष कुमार कुमावत लक्की डीडवानिया लोकेश सैनी दिलीप कुमार सुहित पाडीया मन्नू गुजराती  आदि पदाधिकारी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ