उदयपुरवाटी : अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का किया घेराव उदयपुरवाटी झुंझुनू
उदपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरिया की ढाणी निवासी एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ उदयपुरवाटी पुलिस थाने में 12 सितंबर को मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर पुलिस की ओर से आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उदयपुरवाटी थाने का घेराव कर थाने के बाद धरने पर बैठ गए। 5 घंटे पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन धरना प्रदर्शन करने के बाद पुलिस के साथ हुई वार्ता में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण ने धरना उठा दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा को ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है जिस पर थानाधिकारी ने कहा है कि जल्दी निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
12 सितंबर को उदयपुरवाटी पुलिस थाने में अपहरण कर हत्या का प्रयास का करवाया था मामला दर्ज
ग्रामीणों ने कहा कि बागोरियां की ढाणी निवासी व्यक्ति को सीकर में सगाई समारोह में जाने की बात कह कर घर चले गया था जिसके बाद उसके साथ मारपीट देवीपुरा बनी की जोड़ी में डाल गए। जिसके चलते पुलिस आरोपियों को कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में जगदीश प्रसाद सैनी राजेश फतेह चंद सैनी सुनील किशोर राजेश मुकेश बीरबल गोमाराम सैनी रामनिवास सैनी महेश कुमार दिनेश ममता सन्जू मनीता सजना संगीता मीरा सुरेश दिनेश प्रदीप रमेश नानूराम कजोड़ मल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इन अधिकारियों को भेजी ज्ञापन प्रतिलिपि
इस दौरान जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक पुलिस उप अधीक्षक उपखंड अधिकारी को भेजी ज्ञापन की प्रतिलिपि वहीं अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

0 टिप्पणियाँ