जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से मंगलवार देर रात जारी आदेशों में कहा गया है कि तबादलों में छूट ३१ अक्टूबर तक जारी रहेगी। हालांकि किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत रूप से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। तबादलों में राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूरा ध्याान रखा जाएगा। यह आदेश सभी निगमों, बोर्ड और विभागों में लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर काफी दिनों से विधायकों का दबाव था कि तबादलों से प्रतिबंध हटाया जाए। कांग्रेस के फीडबैक में भी यह मांग प्रमुखता से उठी थी।

0 टिप्पणियाँ