लक्षमनगढ 1 सितम्बर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमति मधु कुमावत का भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रान्तीय सह संयोजक व फोर्टी सचिव विष्णु भूत ने स्वागत किया श्रीमति कुमावत विधाधर नगर जयपुर स्थित श्री भूत के निजी कार्यालय पर पधारी जहा विष्णु भूत ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया इस अवसर पर जिले व प्रदेश की राजनैतिक गतिविधियो व संगठन से सम्बन्धित चर्चा की इस मौके पर युवा नेता आशीष सराफ व युवा व्यवसायी योगेश काबरा भी मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ