नवलगढ कस्बे के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आज स्व भगवानजी हलवाई की पूण्यतिथि मनाई गई। पालिका के निवर्तमान चैयरमैन सुरेंद्र कुमार सैनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एसआई महावीर सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों व उपस्थित लोगों की ओर से स्व भगवानजी हलवाई की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर व पुष्प अर्पित करके श्रदांजलि अर्पित की। इस दौरान पालिका के चैयरमैन सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि स्व भगवानजी हलवाई ने नवलगढ में सिकाई के राजभोग का निर्माण किया था जोकि नवलगढ में ही नही अपितु पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। वही उन्होंने भगवानजी हलवाई के परिवार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। भगवानजी हलवाई के पुत्रों ने अपने पिता स्व भगवानजी हलवाई की पूण्य स्मृति में अस्पताल के लिये भूमि प्रदान की थी । इस जगह में अस्पताल चल रहा है जिससे कई लोग रोजाना लाभाविंत हो रहे है। गिरधारीलाल सैनी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया। इस दौरान बिरोल के पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, डॉ सुनील गुप्ता, राजेश जमालपुरिया,गिरिराज सिंह मीणा, राजेश शर्मा, झंकार होटल के संचालक सैनी, मानवाधिकार कमिटी के प्रदेश ओ पी राजोरिया, बनवारीलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, अनिल खडोलिया, नरोत्तम सैनी, संध्या सैनी, संजय कुमार सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ