Breaking News

6/recent/ticker-posts

पौधरोपण कार्यक्रम हुआ आयोजितपौधा के संवर्धन दी जिम्मेदारी Nawalgarh podharopan

नवलगढ  23 अगस्त कस्बे के युवाओं की ओर से आज रविवार को बदराने जोहड़ के पास में स्थित मोक्षधाम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मोक्षधाम में युवाओं की ओर छायादार पौधे लगाये गये और युवाओं को इनकी सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सरपंचपति प्रमोद सैनी, भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य फूलचंद सैनी, झंकार होटल के संचालक सुभाष चंद सैनी, नारायण सैनी, अशोक पेंटर, लीलाधर सैनी, मंगलचंद सैनी सही कई युवा मौजूद थे।मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ