Breaking News

6/recent/ticker-posts

भामाशाह अमित शर्मा खंडेला का किया सम्मान Bhamashah Amit Sharma Khandela honored


सीकर 24 अगस्त। सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह अमित शर्मा खंडेला का श्रीमाधोपुर में नागरिक अभिनंदन सीताराम बावड़ी आश्रम में महंत औंकार दास के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम संयोजक स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशन सैनी ने बताया कि भामाशाह अमित शर्मा खंडेला के द्वारा कोरोना संकट के दौर में जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में  उल्लेखनीय योगदान के लिए सोमवार को सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश शर्मा उपस्थित थे, महंत औंमकार दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है। आज मानवता को सेवा की जरूरत है । हितेश शर्मा का जन्म दिवस भी गुलाब का पेड़ लगाकर  महाराज के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर महेन्द्र डोरवाल, एडवोकेट विजय शर्मा रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , वमल इंदौरिया ,महावीर महर्षि सहित अनेक गणमान्य  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ