Breaking News

6/recent/ticker-posts

छोटी उम्र मे बड़ी उपलब्धी हासिल की अनिल सैनी ने

लक्ष्मणगढ़ (सीकर)11 अगस्त कम उम्र मे बड़ी उपलब्धी कड़ी मेहनत संघर्ष व भाग्य से मिलती है ऐसे ही भाग्यशाली युवक है लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 19 निवासी अनिल सैनी है।
          करीब 12 वर्ष की उम्र मे पिता के निधन के बाद कठिन दौर व संकट का सामना करने वाले अनिल सैनी ने अपने संघर्ष व कड़ी मेहनत के दम पर महज 19 वर्ष की आयु मे बैक प्रबंधक के रूप मे चयनित हुए शुरूआती दौर मे पिता के देहान्त के बाद अपने बड़े भाई की दुकान पर व्यवसाय मे सहयोग करने लगे, अपनी पढ़ाई के साथ साथ परिवार की जिम्मेदारी निभाने लगे  इसी दौरान भाग्य ने साथ दिया और 2014 मे राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामिण बैक में प्रबंधक के रूप मे चयनित हुए इतनी छोटी उम्र मे बैंक प्रबंधक रूप मे चयनित होने वाले अनिल लक्ष्मणगढ़ सैनी समाज के पहले व्यक्ति है जिन्होंने इतनी छोटी उम्र मे इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की l
        बैंक मे चयनित होने पर सबसे पहली नियुक्ति डिगाल जिला झुन्झुनू मे मिली। वर्तमान मे डूण्डलोद जिला झुन्झुनू स्थित बैंक मे शाखा प्रबंधक है, श्री सैनी ने अपनी तैयारी एसबीआई के ऑफिसर चूरू निवासी लीलाधर इन्दौरिया के मार्गदर्शन मे जोधपुर स्थित माली संस्थान मे करीब आठ माह तक कड़े संघर्ष व मेहनत के साथ कोंचिग की तथा सफलता हासिल की अपने व्यवहार कुशलता व कार्य के प्रति लगन के चलते बैंक यूनियन मे पदाधिकारी बन शेखावाटी के बैंक कर्मियो के अधिकारो के लिए संघर्ष कर अपनी केन्द्रीय कार्यालय मे पकड़ बनाई अपनी कार्य कुशलता व सराहनीय सेवाओ के लिए अनेको बार सम्मानित हो चुके है। 
        श्री सैनी ने अपनी प्रारम्भिक  शिक्षा आदर्श विधा मंदिर से प्राप्त कर उच्च शिक्षा बगड़िया स्कूल से तथा कालेज की ड़िग्री सीकर से हासिल करने के बाद जोधपुर मे बैंक की तैयारी कर छोटी सी उम्र मे बड़ी उपलब्धी हासिल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ