नवलगढ़ में विगत दिनों हुए प्रदीप हत्याकांड का खुलासा अभी तक नही होने पर भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने जयपुर रेंज आईजी एस. सिंगाथर से मुलाकात की और पूरे मामले का जल्द पटाक्षेप करने की माँग की भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया प्रदेश मंत्री मधु कुमावत को जयपुर रेंज आईजी एस. सिंगाथर ने आश्वासन दिया कि पूरी पुलिस इस मामले में जुटी है और वो खुद इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है चूंकि यह अज्ञात हत्याकांड है अतः पूरे सबूतों की जांच पड़ताल करके पुलिस जल्द ही दोषियों को पकड़ लेगी इस पूरे मामले में पूरे झुन्झुनू जिले की गंभीरता है ।
0 टिप्पणियाँ