नवलगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन के पावन अवसर को उत्सव के रूप में मनाया गया ट्रस्ट के मंत्री अनुज शर्मा ने बताया ट्रस्ट द्वारा 1111 दीपक मंदिर वह घरों में जलाकर छोटी दीपावली की रूप में उत्सव मनाया गया ट्रस्ट द्वारा रामलीला मंच पर जय श्री राम नाम की बहुत सुंदर आकृति 251 दीपको द्वारा बनाई गई जिसका शुभारंभ दीपक जलाकर तहसील प्रभारी विशाल पंडित समाजसेवी मुरारीलाल इंदौरिया अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया संरक्षक डॉ विकास सैनी ने किया इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने जय सियाराम का जयघोष किया जयकारे लगाए तत्पश्चात हिंदुस्तान स्काउट गाइड के संरक्षक शिवकरण जानू गीतांजलि ज्वेलर्स के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर राजेश चोबदार कमल कुमार शर्मा वेद प्रकाश पारीक सुरेश सेवका प्रदीप जोशी संदीप व्यास ट्रस्ट के संरक्षक विजय सोती मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार उप प्रभारी मुकेश झकनाडिया धर्मेंद्र गढ़वाल मयंक सिंह चौहान संगठन मंत्री दिनेश कुमावत मंत्री अनुज शर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य कमल किशोर पंवार योग शिक्षक जय प्रकाश सैनी वार्ड प्रमुख लोकेश नायक दिलीप कुमावत चेतन कुमावत नवीन गौड़ नरेश बागड़ी धर्मेंद्र ओला सदस्य प्रदीप नायक विमल कुमावतहंसराज अजय कुमार मनीष नायक हेमंत वर्मा राहुल सोनी रोहित सोनी अमन नायक राहुल अमित विकास कुमावत नवीन कुमावत रितिक गूरी आदि ने इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया दीपक जलाएं और पूरे नवलगढ़ को जगमग किया
0 टिप्पणियाँ