ब्रांच नवलगढ़
स्वच्छ शहर हरा भरा शहर🌴
संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 05/08/2020 बुधवार को प्रातः 8 बजे किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री सीताराम दास जी एवं समाजसेवी कैलाश जी चोटिया थे । विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ चैयरमेन सुरेन्द्र जी फूलवाला एवं समाजसेवी मुरली जी चोबदार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग जी जांगिड़ ने की । पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा, प्रवीण शर्मा, पार्षद जमील, नरोत्तम कालेर, नागरमल, सुशील मील, हरिराम बागड़ी, संतलाल चावला, महावीर चावला, रवि चावला, सुरेश गवारिया, रणजीत, सतवीर, बिरजलाल, राजू असवाल, राहुल, विकास, मोनू चावला, संदीप, तनुज, नंदलाल नायक, गोपाल गुजराती, पूर्व वार्ड पंच जीता राम सैनी, गोकुल चंद जांगिड़, मदन पंवार, राजपाल चावला, नेहा, प्रिंसी, कंचन, मनीषा, प्रिया, उज्जवला, सुनीता, आदि सदस्य मौजूद थे । वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़ में किया गया। तत्पश्चात खटीकान प्याऊ एवं झाझड़ रोड़ नवलगढ़ के दोनों ओर, गौशाला एवं चूंगी पर ट्री गार्ड सहित कुल 60 पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में मंडल के सेवादार व सक्रिय कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । सेवादल इंचार्ज तनसुख एवं स्थानीय मुखी नरोत्तम लाल ने सभी आगन्तुकों एवं सेवादारों का आभार व्यक्त किया।
🌴🌴🌴🌴🌴🌷🌴🌴🌴🌴🌴
0 टिप्पणियाँ