भगेरा 5 अगस्त, 2020 वार बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा शिल्यानाश व भूमि पूजन किया जा रहा है I उसी कार्यक्रम के उपलक्ष में गाँव भगेरा के वीर चौक में भी सुबह 09:15 बजे माँ नोजा शक्ति क्लब भगेरा की ओर से एक छोटे से धार्मिक कार्यक्रम भगवान श्री राम की पूजा का आयोजन किया गया है I इस कार्यक्रम में गाँव सभी राम भक्त उपस्थित हुये I शाम को भी भजनों का कार्यक्रम होगा जिसमें शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी I
0 टिप्पणियाँ